फिलहाल पटना में मौजूद जय प्रकाश नरायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेली 45 जोड़ी फ्लाइट्स की आवाजाही हो रही है. साल के अंत तक 75 जोड़ी जहाज पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. जिससे पैसेंजर की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच सकती है.
पटना के नए बने एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में पैसेंजरों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस नए टर्मिनल बिल्डिंग में बोर्डिंग पास के लिए पैसेंजरों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. क्योंकि सिक्योरिटी चेक इन काउंटर बनाया गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को 5 लेयर में डिवाइड कर दिया गया है. टर्मिनल बिल्डिंग में यात्री सुविधा और साज-सज्जा का काम आखिरी दौर में है. इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री मई के आखिरी महीने में कर सकते हैं.


अलग-अलग फ्लोर पर होगा इन और आउट
अगर आप फिलहाल पटना में मौजूद जय प्रकाश नरायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाएंगे तो देखेंगे कि पैसेंजर एक ही दरवाजे से इन और आउट कर रहे हैं, लेकिन नए टर्मिनल की बिल्डिंग में इन और आउट के लिए अलग-अलग दरवाजा बनाया गया है. नई बिल्डिंग में एंट्री ग्राउंड फ्लोर जबकि डिपार्चर फर्स्ट फ्लोर से होगा. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर 5 हवाई जहाजों के पार्किंग की सुविधा है. जिसे बढ़ाकर 11 किया गया है. इनमें पांच एयरोब्रिज होंगे.

750 कारों की पार्किंग की होगी सुविधा
मौजूदा समय में मल्टी लेबल पार्किंग को टर्मिनल भवन से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. चार फ्लोर वाले इस पार्किंग में 750 कारों को लगाने का इंतजाम है. टर्मिनल बिल्डिंग के इन और प्रस्थान क्षेत्र तक कार से आने-जाने के अलावा पार्किंग की ओर भी जाने का एलिवेटेड रास्ता तैयार किया गया है.
डोरमेट्री की भी मिलेगी सुविधा
पटना एयरपोर्ट पर डोरमेट्री भी सुविधा देने की तैयारी है. जहाजों की लेटलतीफी या कैसिंल होने के हालत में यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. खानपान की उन्नत सुविधाएं देने की भी तैयारी पटना एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से की जा रही है.