4 मई को राज्यभर में कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा के मद्देनजर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कल सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी बुनियादी और सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
NEET-UG 2025 : एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा 4 मई को राज्यभर में कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें चाईबासा, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरीडिह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा, बोकारो, जमशेदपुर, रांची और हजारीबाग शामिल हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है. परीक्षा के मद्देनजर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कल सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की.
रांची डीसी ने की महत्वपूर्ण बैठक
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को समाहरणालय में सभी केंद्र अधीक्षकों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के सिटी कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की. इस बैठक में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गयें. उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी बुनियादी और सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
उपायुक्त ने 3 मई से 4 मई तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, परीक्षा केंद्र पर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करने, विकलांग उम्मीदवारों के लिए व्हीलचेयर, पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग तलाशी दल की तैनाती, और सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
1 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड
नीट यूजी की परीक्षा तीन घंटे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर अवश्य जाएं. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले 1 मई को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर जाने से पूर्व परीक्षार्थी एनटीए के ड्रेस कोड संबंधित अन्य नियमों का पालन अवश्य करें.