Sunday, April 20, 2025

Moti Nagar Assembly Election Result 2025: हरीश खुराना को बड़ी बढ़त, 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

Share

मोती नगर विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना साढ़े 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. आप प्रत्याशी शिव चरण गोयल अब काफी पिछड़ गए हैं. वहीं कांग्रेस ढाई हजार वोट भी नहीं मिले हैं. अबतक 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. 4 राउंड की मतगणना बची हुई है.

 मोती नगर विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना साढ़े 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. आप प्रत्याशी शिव चरण गोयल अब काफी पिछड़ गए हैं. वहीं कांग्रेस ढाई हजार वोट भी नहीं मिले हैं. अबतक 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. 4 राउंड की मतगणना बची हुई है.

उम्मीदवारपार्टीवोट
हरीश खुरानाBJPआगे
शिव चरण गोयलAAPपीछे
राजेंद्र सिंहकांग्रेसपीछे
अविनाश गुप्ताबहुजन समाज पार्टीपीछे
गौरव बोथराRight to Recall Partyपीछे
महेश दुबेभारतीय लिबरल पार्टीपीछे
विजय कुमार शर्माराष्ट्रीय मानव पार्टीपीछे
विशाल साहनीवोटर्स पार्टी इंटरनेशनलपीछे
सनाउल्लाहराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीपीछे
गौरी शंकरIndependentपीछे
सदरे आलमIndependentपीछे
हरीशIndependentपीछे

मोती नगर सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

2025 के चुनाव में मोती नगर सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से कुल 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें कुछ ने अपना नाम वापस ले लिया, तो कुछ के नामांकन खारिज कर दिए गए.

मोती नगर सीट का इतिहास
मोती नगर सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा था. लेकिन 2015 के बाद इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया. 1993 से 2013 तक यहां बीजेपी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. 1993 और 2003 में मदन लाल खुराना यहां से विधायक रहे. जबकि 1998 में अविनाश साहनी बीजेपी की टिकट से जीते थे. 2004 से 2013 तक सुभाष सचदेवा बीजेपी के विधायक रहे. उसके बाद पिछले दो चुनाव 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिव चरण गोयल यहां से जीते और विधायक बने.

Read more

Local News