Monday, May 12, 2025

Mother’s Day 2025 पर अपनी मां को दें इन आध्यात्मिक संदेशों का उपहार

Share

मातृ दिवस यानी मदर्स डे 2025 आज 11 मई को मनाया जा रहा है. मां को भगवान और ईश्वर के रूप में देखा जाता है. इस खास मौके पर अपनी मां को यहां से भेजें ये अध्यात्मिक कोट्स

आज 11 मई 2025 यानी मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी मदर्स डे मनाया जा रहा है. मां केवल संतान को जन्म देने वाली नहीं होती, बल्कि वह आत्मा की पहली शिक्षिका होती है. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मां का स्थान इतना ऊंचा है कि उसे ईश्वर का स्वरूप माना गया है. सभी धर्मों और संस्कृतियों में मां को विशेष सम्मान प्राप्त है क्योंकि वह बिना किसी शर्त के प्रेम करती है, बलिदान देती है और मार्गदर्शन करती है. मातृत्व एक ऐसी भावना है जो शारीरिक नहीं, बल्कि आत्मिक संबंध से जुड़ी होती है. यहां हम मदर्स डे के खास मौके पर शेयर कर रहे हैं कुछ अध्यात्मिक कोट्स जो आप अपनी माताओं के साथ शेयर कर सकते हैं.

मां ईश्वर का वो रूप है, जिसे हमने आँखों से देखा है और दिल से महसूस किया है. हैप्पी मदर्स डे 2025

जिसने मां को समझ लिया, उसने भक्ति का सार जान लिया. हैप्पी मदर्स डे 2025

मां के आंचल में छुपा होता है आत्मिक शांति का संसार. हैप्पी मदर्स डे 2025

मां का नाम जपने से है, जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है. हैप्पी मदर्स डे 2025

मां की एक चुप्पी में हजारों प्रार्थनाएँ छिपी होती हैं.हैप्पी मदर्स डे 2025

Table of contents

Read more

Local News