Monday, March 31, 2025

Maiya Samman Yojana : 20.60 लाख महिलाओं को कब मिलेगी बकाया राशि, सरकार की तरफ से आया बड़ा अपडेट

Share

आधार बैंक खाता से लिंक नहीं होने के कारण जिन लाभुकों को योजना की राशि नहीं मिली, उन सभी को प्रति माह 2500 रुपए की दर से 7500 रुपए भेजने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है.

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर एक बड़ा फैसला लिया गया. इसके तहत अगर किसी लाभुक का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं है तब भी उन सभी को तीन माह की बकाया राशि 7500 रुपये मिलेगा. ऐसी संभावना है कि 31 मार्च तक सभी लाभुकों को यह राशि मिल जाएगी. हालांकि इसके बाद आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक नहीं कराने वाले लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसकी स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है. यह उन 20.60 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है जो पैसे न मिलने से निराश थी.

आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता नहीं होने पर अप्रैल से नहीं मिलेगा लाभ

आधार बैंक खाता से लिंक नहीं होने के कारण केवल 38.34 लाख लाभुकों को ही योजना के तहत 7500 रुपए भेजे गए थे. लगभग 20.60 लाख लाभुक महिलाओं को बैंक अकाउंट से आधार लिंक न होने के कारण होल्ड पर रखा गया था. कैबिनेट के निर्णय के बाद अब योजना के तहत स्वीकृत सभी लाभुक महिलाओं को उनके रूके हुए पैसे भेजे जायेंगे. हालांकि अगर लाभुक महिलाओं ने जल्द अपना आधार सिंगल बैंक खाता से लिंक नहीं करवाया तो अप्रैल महीने से उन्हें यह राशि नहीं मिलेंगी

Read more

Local News