Sunday, January 26, 2025

Mahakumbh: मुख्यमंत्री योगी आज प्रयागराज में, मौनी अमावस्या स्नान, कैबिनेट बैठक की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुंभ नगर में 22 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक तथा 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे और आयोजन की बाबत सुझाव लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुंभ नगर में 22 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक तथा 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह शंकराचार्य समेत अन्य संतों से मिलेंगे और आयोजन की बाबत सुझाव लेंगे। वह विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अरैल में अपराह्न करीब 12 बजे उतरेगा। वहां से परमार्थ निकेतन शिविर में जाएंगे और स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पर्यटन प्रदर्शनी, ओडीओपी, वाक थ्रू गैलरी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद दिन में करीब डेढ़ बजे आईसीसीसी में मौनी अमावस्या तथा कैबिनेट की बैठक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस बाबत भी तैयारियों को परखेंगे। इसके बाद वह सेक्टर सात में एनसीजेडसीसी पवेलियन का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री सेक्टर नौ स्थित कार्षिणी आश्रम में स्वामी गुरुशरणानंद से भेंट करेंगे। इसी क्रम में सेक्टर 17 में आचार्य बाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर 17 में ही स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और मेला आयोजन की बाबत सुझाव लेंगे। इसके बाद करीब सवा पांच बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

उधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला एवं मेला प्रशासन की ओर से देर रात तक तैयारी की जाती रही। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने तैयारियों की बाबत बैठक के अलावा निरीक्षण भी किया। सेक्टर छह से 10 में पेयजल, बिजली, शौचालय आदि को लेकर ढेरों शिकायतें हैं। उन शिकायतों को दूर करने की कवायद भी देर रात तक चलती रही। अफसरों के निरीक्षण एवं बैठकों का दौर भी देर रात तक चलता रहा।

कई मंत्री रहेंगे मौजूद

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार के मंत्री भी रहेंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर सुबह 11 बजे आएंगे और अरैल में सेनिटेशन काॅलोनी में कंबल आदि वितरित करेंगे। वह कन्वेंशन हाल में सफाई कर्मियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह संगम स्नान करेंगे। मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समीक्षा बैठक में भी शामिल हो सकते हैं।

इनके साथ प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहेंगे। नगर विकास मंत्री शनिवार को ही पहुंच गए तथा सफाई एवं बिजली विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद भी रविवार को शहर में रहेंगे। ये लोग शनिवार को ही यहां पहुंच गए।

Read more

Local News