Sunday, January 26, 2025

Lucknow : महाकुंभ में 22 को होगी कैबिनेट की बैठक, पूरा मंत्रिमंडल करेगा पावन स्नान

Share

22 जनवरी को पूरा मंत्रिमंडल प्रयागराज में कैबिनेट बैठक के साथ कुंभ स्नान करेगा। शासन और मेला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं

इस बार कैबिनेट बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होगी। 22 जनवरी को पूरा मंत्रिमंडल प्रयागराज में कैबिनेट बैठक के साथ कुंभ स्नान करेगा। शासन और मेला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।

22 जनवरी बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रयागराज में होगी। सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके पहले 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। पिछले कुंभ की कैबिनेट बैठक में गंगा एक्सप्रेस वे का फैसला लिया गया था

प्रत्येक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन पर उस जिले में कैबिनेट बैठक के आयोजन का सिलसिला जारी है। काशी विश्वनाथ धाम में 16 दिसंबर 2021 को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 9 नवंबर 2023 को कैबिनेट बैठक हुई थी।

Read more

Local News