Sunday, February 2, 2025

Lucknow: कुर्सी रोड के स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल से गिरा युवक, मौत

Share

स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल से गिरने से गौरव उर्फ गोलू नागर की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के नशे में गिरने की आशंका जताई है।

कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल से शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में गिरने से गौरव उर्फ गोलू नागर (25) की मौत हो गई। मृतक यहां अपने दोस्त से मिलने उसके फ्लैट में अक्सर आते जाते थे। पुलिस नशे में गिरने की आशंका जता रही है।

गुडंबा पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सेक्टर जे रंजीत मिश्रा ने बताया कि स्मृति अपार्टमेंट की 13 वीं मंजिल के फ्लैट 1301 में मिंटा सिंह रहते हैं। अजय नगर, कमता निवासी गौरव उर्फ गोलू नागर उनके मित्र हैं। गौरव अक्सर उनके फ्लैट आते जाते थे। शनिवार को भी वहां गए थे।

आशंका है कि वॉशरूम जाने के दौरान नशे के हालात में वह बालकनी से बाहर गिर गए। सूचना पर गुडंबा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथमदृष्टया नशे की हालत में गिरने की संभावना नजर आ रही है। मृतक के परिजन अगर कोई शिकायत करेंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News