Wednesday, April 2, 2025

LSG को लगा 27 करोड़ का चूना… पंत के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

Share

लखनऊ के इकाना में ग्लेन मैक्सवेल द्वारा 2 रन पर आउट होने के बाद ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है.

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 13वें मैच में सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया है. इसके साथ ही फैंस ने लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका को भी 27 करोड़ का चूना लगाने की बात की है.

ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी
दरअसल, मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा था. इसके बाद लखनऊ ने 4.5 ओवर में 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. तीसरा विकेट पंत का था, जिन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंद पर युजवेंद्र चहल को कैच आउट कर दिया था. पंत सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड? भारतीय क्रिकेट टीम में भैया-भैया कहकर जगह बनाने वाले ऋषभ पंत आईपीएल में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. 27 करोड़ में बिकने के बाद भी लखनऊ को अब तक सिर्फ चूना ही लगाया है. भारतीय टीम में उन्हें मौका मिलता रहता है, लेकिन आईपीएल में उनकी पोल खुल जाती है. क्या सिर्फ टीम में खास लोगों से अच्छे संबंध होने से ही कोई खिलाड़ी टिक सकता है? क्या ऋषभ पंत को इतने मौके देने का मतलब अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं है?

अन्य यूजर्स ने पंत को इस अंदाज में किया ट्रोल
इसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं सहमत हूँ कि अब संजीव गोयनका को ऋषभ पंत के खिलाफ गुस्सा करने का पूरा अधिकार है। 27 करोड़ बर्बाद हो गए. दूसरे यूजर ने एक फोटो शेयर कर लिखा. गोयनका साहब ऋषभ पंत के पीछे पीछे दौड़ते हुए. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, आज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर 5 बॉल में बनाए 2 रन. गोयनका जी कर रहे है ऋषभ पंत का ड्रेसिंग रूम में इंतज़ार. इस तरह के कई अजीबो-गरीब रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिल रहे हैं.

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. पंजाब किंग्स की टीम अब तक 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 118 रन बना चुके हैं.

Rishabh pant trolled on social media

Read more

Local News