Samastipur News: रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले दंपति मामले का खुलासा हो गया है। हालांकि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक (मृतक) की दो पत्नियां पहले ही थीं और तीसरी से प्यार कर रहा था। जानें पूरा मामला…।
दरभंगा में समस्तीपुर जंक्शन परिसर में रेल कारखाना के पास सोमवार देर शाम बेहोशी की हालत में मिले युवक और महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चौड़ा तबका निवासी गणेश पासवान (28) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर अवस्था में भर्ती महिला बदीया टोला पतलिया की निवासी गुड्डी देवी (28) बताई जा रही है।