Bihar News अमेरिका से आई दुल्हन साफिया सेंगर ने छपरा के दूल्हे आनंद कुमार सिंह से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शादी का गांव के लोगों ने भी सपोर्ट किया। तो जानिए कैसे विदेशी मेम को भाया भारत का देसी छोरा और कैसे उन्होंने अमेरिका से गांव आकर भारतीय संस्कृति को अपनाया।
एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी का फैसला कियादूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि हमें कोई आपत्ति नहींसंवाद सहयोगी, दाउदपुर। विदेशी मेम को भाया भारत का देसी छोरा तो उन्होंने अमेरिका से गांव में आकर भारतीय संस्कृति को अपनाकर शादी रचाई।
मामला सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के चंदउपुर गांव का है।सोमवार को छपरा का दूल्हा एवं अमेरिकन दुल्हन विधिवत शादी के बंधन में बंध गए। पंडित आचार्य विक्की पांडेय द्वारा विधिवत हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करायी गई।शादी में मौजूद थे अमेरिकनइसे देखने के लिए अमेरिकन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। चंदउपुर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक नरेंद्र सिंह व सुगंधी देवी के पुत्र 33 वर्षीय आनंद कुमार सिंह अमेरिका में होटल व्यवसाय से जुड़े हैं।इस दौरान उनकी साफिया सेंगर से मुलाकात हुई। एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। आनंद कुमार ने अपने माता-पिता से शादी के बारे में बातचीत की।परिवारवालों को भी पसंद आई लड़कीपरिवार वालों ने कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम दोनों की शादी धूमधाम से करने को तैयार हैं। उसके बाद 16 जनवरी को साफिया अपने भाई व बहन के साथ और आनंद अपने चार अमेरिकी दोस्तों के साथ चंदउपुर गांव पहुंचे। जहां 20 जनवरी को आनंद व साफिया भारतीय परम्परा व हिन्दू रीतिरिवाज से शादी के बंधन में बंध गए।