Tuesday, January 27, 2026

JEE MAIN 2025 एग्जाम के जरिए अब आर्मी में जाने का मौका है. पढ़िए कैसे..

Share

कोटा : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस मेन (JEE MAIN) 2025 एग्जाम दे चुके लाखों कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. इस परीक्षा के स्कोर के जरिए उन्हें भारतीय सेना में सेवा का मौका मिल सकता है. वे टेक्निकल एंट्री स्कीम से आर्मी में भर्ती हो सकते हैं. यह स्थाई रूप से कमीशन होगा. हालांकि, इस भर्ती में केवल अविवाहित पुरुषों को ही कमीशन किया जाएगा.

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 में से शुरू हो गए हैं. 12 जून 2025 तक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी. सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की प्रक्रिया होगी. बाद में मेडिकल, मेरिट लिस्ट और उसके बाद जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा. इसमें इंजीनियरिंग डिग्री के साथ लेफ्टिनेंट पर जॉइनिंग मिलेगी. ट्रेनिंग के बाद करीब 17 से 18 लाख सालाना उसे सैलरी मिलेगी. इसके अलावा फ्री मेडिकल और ट्रेवल टू होम अलाउंस भी दिया जाएगा. टेक्निकल एंट्री स्कीम से भर्ती कैंडिडेट को सेना के इंजीनियरिंग, सिग्नल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स व मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में सेवा का अवसर मिलेगा. लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन के बाद वह कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनरल से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल और जनरल तक भी प्रमोशन पा सकता है.

ट्रेनिंग के बाद इंजीनियरिंग डिग्री व लेफ्टिनेंट पद : इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में कटऑफ परसेंटेज के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर दी जाएगी. अगस्त से सितंबर 2025 के बीच पांच दिनों में सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की प्रक्रिया होगी. इसके बाद प्री कमीशन ट्रेनिंग कैडेट ट्रेनिंग और इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में होगी. इसके तहत 4 साल की ट्रेनिंग है. कैंडिडेट को इंजीनियरिंग डिग्री अवार्ड कर दी जाएगी. ट्रेनिंग के 3 साल बाद कैंडिडेट को हर महीने हजारों रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा. चार साल की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद वह आर्मी में लेफ्टिनेंट रैंक पर कमीशन होगा.

Read more

Local News