Sunday, April 20, 2025

Janakpuri Assembly Election Result 2025: जनकपुरी से बीजेपी के अशीष सूद 17 हजार से अधिक वोटों से आगे, आप के प्रत्याशी पीछे

Share

जनकपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के अशीष सूद 17083 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार पीछे चल रहे हैं. तीसरे स्थान पर रहने वाली हरबानी कौर को केवल 2340 वोट मिले हैं.

जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्र 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. जनकपुरी नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों – मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, उत्तम नगर, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा बनता है. जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में सिख वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में सिख मतदाताओं को रिझाने के काफी कोशिश की है.

बीजेपी, आप, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार

जनकपुरी सीट में जीत के लिए बीजेपी और आप जीत की कवायद में लगे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर जनकपुरी सीट से आशीष सूद पर भरोसा जताया है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए प्रवीण कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने हरबानी कौर को उम्मीदवार बनाया है. कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

उम्मीदवारपार्टीवोट
परवीन कुमारआम आदमी पार्टी0
आशीष सूदबीजेपी0
हरबानी कौरकांग्रेस0
रवि प्रताप रावबीएसपी0
चमन लाल वर्माएजेएसपी0
एमडी नवीनएनसीपी0
अल्ताफ अहमदनिर्दलीय0
तरूण कुमार शर्मानिर्दलीय0

साल 2020 के नतीजे

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जनकपुरी सीट से आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी. आप उम्मीदवार राजेश ऋषि बीजेपी उम्मीदवार आशीष सूद को हराया था. राजेश ऋषि ने आशीष सूद को करीब 15 हजार वोटों से मात दी थी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राधिका खेरा को कुल करीब 2 हजार वोट मिले थे. आप के राजेश ऋषि को 67,968 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के आशीष सूद को 53,051 वोट मिले थे. जबकि, कांग्रेस की राधिका खेरा को 2,084 वोट मिले थे.

Read more

Local News