Friday, April 25, 2025

IPS और जर्नलिस्ट के बाद अब इस आध्यात्मिक गुरु का रोल करेंगे विक्रांत मैसी, ‘पठान’ के डायरेक्टर ला रहे फिल्म

Share

विक्रांत मैसी अब एक नया किरदार में नजर आने वाले हैं. वह एक नई फिल्म में देश के मशहूर आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाएंगे.

सिनेमा को ‘पठान’,’फाइटर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म का एलान हुआ है, जो इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म है. सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन के साथ मिलकर देश के एक मशहूर आध्यात्मिक गुरु के जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे हैं. इस आध्यात्मिक गुरु की भूमिका कोई और नहीं बल्कि ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी निभाएंगे.

मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित और महावीर जैन निर्मित आगामी फिल्म व्हाइट में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. व्हाइट एक हाई लेवल वाली इंटरनेशनल थ्रिलर है, जो वास्तविक दुनिया की घटनाओं और आध्यात्मिक विषयों पर आधारित है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म व्हाइट के बारे में डिलेट शेयर की है. तरण आदर्श के मुताबिक, पठान, वॉर और फाइटर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद उंचाई और नागजिला (महावीर जैन फिल्म्स) के प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ मिलकर अपने पहले एंबिशियस कोलैबोरेशन के लिए हाथ मिलाया, जिसका टाइटल ‘व्हाइट’ है.

विक्रांत मैसी सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म ‘व्हाइट’ में आध्यात्मिक नेता और मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ‘व्हाइट’ एक रोमांचक वैश्विक थ्रिलर है.वर्तमान में कोलंबिया में प्री-प्रोडक्शन चल रहा है, जिसकी फिल्मांकन इस जुलाई में शुरू होने वाला है. फिल्म में इंटरनेशनल क्रू भी शामिल है, जो कोलंबिया के 52 साल लंबे सिविल वॉर के समाधान की शक्तिशाली और प्रेरक पर आधारित सच्ची कहानी बताएगी.

‘व्हाइट’ आधुनिक शांति निर्माण इतिहास का एक बड़ा अनकहा अध्याय है. व्हाइट का उद्देश्य दुनिया भर के दर्शकों के लिए शांति और मानवता की एक उल्लेखनीय कहानी, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है, पर प्रकाश डालना है.

विक्रांत मैसी की व्हाइट एक दमदार थ्रिलर हो सकती है जो न केवल एंटरटेनिंग होगी, बल्कि ज्ञानवर्धक भी है. ’12वीं फेल’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के बाद, फैंस फिल्म व्हाइट में विक्रांत मैसी को नए किरदार में देखने के लिए उत्सुक हैं.

विक्रांत की बात करें तो उन्होंने ‘धूम मचाओ धूम’, ‘धरम वीर’, ‘बालिका वधू’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल से अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने ‘लुटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. ‘ए डेथ इन द गंज’ में, विक्रांत मुख्य भूमिका निभाई, जिसने उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ दिया. इसके बाद वह बायोग्राफिकल ड्रामा ‘छपाक’, रोमांटिक कॉमेडी डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, मिस्ट्री थ्रिलर हसीन दिलरुबा, पारिवारिक ड्रामा रामप्रसाद की तेरहवीं और रोमांटिक थ्रिलर लव हॉस्टल में नजर आए.

उन्होंने स्ट्रीमिंग सीरीज मिर्जापुर, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल और क्रिमिनल जस्टिस में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. 2023 में, मैसी ने बायोग्राफिकल फिल्म 12वीं फेल में दिखें. इसमें उन्होंने मनोज कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका निभाई थी.

White Team

Read more

Local News