IPL 2025 में आज पहला मैच GT vs CSK और दूसरा मैच KKR vs SRH के बीच खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज यानी 25 मई को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. जबकि दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात का चेन्नई से मुकाबला (GT vs CSK Match Preview)
आज का मैच गुजरात के लिए काफी अहम है, क्योंकि वो फिलहाल 18 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बने हुए हैं, और ये दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच भी है. अगर गुजरात इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वो टॉप सीट को पक्की कर लेगी. लेकिन अगर उन्हे CSK से हार का सामना करना पड़ा तो फिर वो शीर्ष स्थान से खिसक भी सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर सीएसके के लिए ये मैच अपनी लाज बचाने से ज्यादा कुछ नहीं है. क्योंकि वो तालिका में सबसे निचले स्थान पर है, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है, जब वे पूरे सीजन में सबसे खराब फॉर्म में रहे हैं. सीएसके के 6 अंक हैं अगर वो जीत भी जाते हैं तो भी वो 10वें स्थान पर ही रहेंगे.
इसके अलावा यह भी अनिश्चित है ये धोनी का अंतिम मैच होगा या नहीं. ये एक ऐसा मैच है जिसके बारे में कई लोगों का मानना था कि यह मैच धोनी का आखिरी मैच होगा. जब से सीएसके इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है, तब से यह सवाल धोनी और सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वालों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगातार बना हुआ है.
GT vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में अब तक 7 बार दोनों टीमें आमने सामने आई हैं, जिसमें गुजरात टाइटन्स को 4 और CSK को 3 मैच में जीत मिली है. यह आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है. हालांकि, पिछले 5 मैचों में GT ने CSK को 3 बार हराया है.
GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस पिच पर 200 से अधिक रन बनाना अच्छा स्कोर कहा जा सकता है. क्योंकि इस मैदान पर छह मैचों में आठ बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनें है. यहां पर पहले बल्लेबाजी करके और लक्ष्य का पीछा करके जीतने में ज्यादा अंतर नहीं है. क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच की तादाद 20 है जबकि टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच का नंबर 21 है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना