हैदराबाद और कोलकाता इस सीजन आज आखिरी बार दिल्ली में आमने सामने होंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 68 वें मैच में आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने सामने होंगी. ये मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का कोई महत्व नहीं है इसलिए दोनों टीमें अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगी और जीत के साथ इस सीजन को समाप्त करना चाहेंगी.
ये दोनों टीमें पिछले सीजन की फाइनलिस्ट थीं लेकिन इस बार उनकी टीमों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, और टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गईं. हैदराबाद फिलहाल 11 अंकों के साथ तालिका में 8वें स्थान पर है और 13 में से 5 मैचों में जीत की बदौलत उसका नेट रन रेट -0.740 है. दूसरी ओर, केकेआर 13 मैचों 5 जीत और 6 हार के बाद 12 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है. इनके दो मैच रद्द भी हुए हैं.
KKR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 20 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को 10 मैचों में जीत मिली है. एसआरएच पिछले तीन मैचों में केकेआर को नहीं हरा पाई है.
KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार रही है. यहां आईपीएल 2025 में छह मैचों में औसत स्कोर 195 रहा है. नई दिल्ली में अब तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तथा आर्द्रता 60 डिग्री के आसपास रहेगी.
KKR vs SRH दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर: जीशान अंसारी
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा