Sunday, May 4, 2025

 IPL की तर्ज पर बिहार में शुरू होगा BPL, छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी!

Share

BPL 2025: बिहार में क्रिकेट को एक नया आयाम देने की तैयारी जोरों पर है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल की तर्ज पर पहली बार बिहार प्रीमियर लीग (BPL) का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें टी20 फॉर्मेट में 6 टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट जल्द ही पटना में खेला जाएगा.

 इन दिनों देशभर में आईपीएल का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है और उसी रोमांच को अब बिहार भी जीने जा रहा है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) इस बार आईपीएल की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (BPL) के आयोजन की तैयारी कर रहा है. यह टूर्नामेंट जल्द ही पटना में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में होंगे और मैचों का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा पर किया जा सकता है.

वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी सभी की निगाहें

बीपीएल का यह संस्करण खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें बिहार के रणजी और अन्य फॉर्मेट में खेल चुके खिलाड़ी भाग लेंगे. क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें विशेष रूप से बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जिन्होंने हाल ही में शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. हालांकि, उनकी भागीदारी उनकी उपलब्धता और अन्य पहलुओं पर निर्भर करेगी.

शहर के नाम पर बनेंगी टीमें

बीपीएल के लिए आईपीएल की तरह ही खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) होगी और फ्रेंचाइज़ी आधारित टीमें बनाई जाएंगी. हर टीम का नाम बिहार के किसी प्रमुख शहर के नाम पर होगा, जैसे पटना, गया, मुजफ्फरपुर आदि. टीमों के नाम की अंतिम मंजूरी बीपीएल की गवर्निंग काउंसिल देगी.

फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने का मौका

बीसीए ने इच्छुक संस्थानों और व्यक्तियों से फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं. बोली की न्यूनतम राशि 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तय की गई है और आवेदक का टर्नओवर प्रस्तावित राशि का तीन गुना होना अनिवार्य है. चयनित फ्रेंचाइज़ी को अनुबंध के समय 50 प्रतिशत, टूर्नामेंट शुरू होने से तीन दिन पहले 25 प्रतिशत, और फाइनल से एक सप्ताह पहले शेष 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 50 लाख रुपये की ब्याज मुक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जिसे टूर्नामेंट समाप्त होने के 45 दिन बाद वापस किया जाएगा.

रुचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई, शाम 5 बजे तय की गई है. आवेदन info.bpl@biharcricketassociation.com पर ईमेल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं. चयनित आवेदकों की घोषणा 7 दिनों के भीतर कर दी जाएगी.

2021 में पहली बार हुआ था बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन

गौरतलब है कि 2021 में पहली बार बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन हुआ था, जिसे 29 देशों में लाइव देखा गया और लगभग 60 लाख दर्शकों ने इसका आनंद लिया था. इस बार बीसीए ने बीपीएल के रूप में उस सफलता को दोहराने का मन बना लिया है. बिहार में क्रिकेट के चाहने वालों के लिए यह गर्मी का मौसम बेहद रोमांचक होने वाला है.

Read more

Local News