Sunday, March 23, 2025

IPL 2025 का हुआ धमाकेदार आगाज, किंग खान, दिशा पटानी और श्रेया घोषाल ने बिखेरा जलवा

Share

आईपीएल 2025 का शुरुआत रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई, जहां बॉलीवुड के किंग खान समेत दिशा पटानी और श्रेया घोषाल ने परफॉर्मेंस किया.

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. आईपीएल के 18वें संस्करण से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में जोरदार उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों एक जलवा देखने के लिए मिला.

शाहरुख खान ने सेरेमनी की शुरुआत की और दर्शकों का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने स्टेज पर श्रेया घोषाल पर बुलाया और उन्होंने बॉलीवुड गानों पर शानदार परफॉर्म किया, जिससे मैदान पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे.

आईपीएल 2025 का आगाज, श्रेया घोषाल ने बिखेरा सुरों का जलवा
श्रेया ने आमी जे तुम्हार (भूल भुलैया -मूवी) से शुरुआत की, इसके बाद मोहे तू रंग दे बसंती (रंग दे बसंती- मूवी) गाने के बाद दर्शकों को अपना दीवाना बना डाला. इसके बाद उन्होंने घर मोरे परदेसिया (कलंक – मूवी) गाया. नगाड़े संग ढोल बाजे (रामलीला -मूवी) पर भी फैंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया. श्रेया ने वंदे मातरम के साथ अपने परफॉर्मेंस का समापन किया.

दिशा पटानी ने लटके-झटकों से बांधा समा
श्रेया घोषाल के बाद दिशा पटानी ने मैदान पर डांस कर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया. उन्होंने बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस दिया. उन्होंने मलंग मलंग (मलंग – मूवी) पर डांस किया. इस दौरान उन्होंने वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह कहर ढाह रही थी.

करण औजला ने मचाया धमाल
फेमस रैपर और सिंगर करण औजला ने दिशा पटानी के बाद आकर ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा दिया. उन्होंने पंजाबी सॉन्ग से मैदान पर मौजूद दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग गाया, जिससे उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की थी. उन्होंने हुसन तेरा तोबा-तोबा (बेड न्यूज – मूवी) से फैंस का दिल जीत लिया. उनके साथ मिलकर उनके गानों पर दिशा पटानी ने डांस किया और फैंस को एंटरटेन किया.

शाहरुख ने विराट कोहली और रिंकू सिंह के साथ किया डांस
इसके बाद शाहरुख खान ने स्टेज पर लगातार 18 साल तक एक ही टीम के लिए खेलते आ रहे विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने आने वाली पीढ़ी के सुपर स्टार रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया और दोनों के साथ एक-एक कर डांस किया. इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी भी स्टेज पर आए.कोहली को लगातार आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सम्मानित भी किया गया.

ओपनिंग सेरेमनी के अंत में कोलकाता नाइटर राइडर्स के कप्तान अजिक्य रहाणे और रजत पाटीदार दोनों का जोरदार स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:05 बजे हुए और 7:00 बजे शानदार आतिशबाजी के साथ इस ओपनिंग सेरेमनी का अंत हुआ.

आईपीएल के ओपनिंग मैच में केकेआर-आरसीबी की टक्कर
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला था, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी के चलते मैच देरी से शुरू होगा.

IPL 2025 Opening Ceremony

Table of contents

Read more

Local News