RCB vs CSK: आरसीबी और सीएसके के बीच कुल 34 मैच खेले गए, जिसमें सीएसके ने 21 मैच और आरसीबी ने 12 मैच जीते है.
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52 वें मैच में आज (3 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. ये मैच शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है जबकि चेन्नई के लिए ये मैच बस उनके अंकों और प्वाइंट्स टेबल में सुधार कर सकता है, क्योंकि वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं.
कोहली-धोनी के बीच आखिरी मुकाबला?
ये मैच इस हिसाब से भी अहम हो सकता है कि दो भारतीय क्रिकेट आइकन – विराट कोहली और एमएस धोनी – की के बीच आईपीएल में ये आखिरी लड़ाई हो सकती है, क्योंकि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं.
आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका
आरसीबी के पास एक सुनहरा मौका है क्योंकि एक जीत उन्हें 16 अंक दिलाएगी, जिससे वे तीन मैच शेष रहते प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी. अंक तालिका में आरसीबी 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 अंक लेकर तीसरे नंबर पर खड़ी है. अगर वो ये मैच जीतते हैं तो वो पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे. इस मैच में सबकी नजरें कोहली पर होंगी, क्योंकि वो इस सीजन भी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं, और 443 रनों के साथ ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड पर भी हैं.
बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल की बेहतरी फॉर्म है, जिन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं और कोहली पर से कुछ दबाव कम करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कोहली के सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट लय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिससे पूर्व कप्तान को शुरुआती पारी का अधिकांश काम संभालना पड़ रहा है. कप्तान रजत पाटीदार भी फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने आखिरी बार सात मैच पहले सार्थक लगाया था. फिर भी आरसीबी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. क्योंकि उनकी गेंदबाजी में जोश हेजलवुड के आने से दम नजर आता है.
सीएसके के पास अपनी साख बचाने का मौका
दूसरी तरफ सीएसके की टीम इस सीजन अच्छा नहीं कर सकी, खासकर उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में तजुर्बे की कमी है, जिससे उनके अनुभवी फिनिशर के कंधों पर बहुत अधिक जिम्मेदारी आ गई है. अगर CSK को जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा वाली अनुशासित RCB गेंदबाजी इकाई के खिलाफ चुनौती पेश करनी है, तो आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस और सैम कुरेन जैसे खिलाड़ियों को आगे आना होगा. पांच ट्रॉफी जीतने वाली सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे है. वो 10 मैचों में केवल 2 मैच ही जीत सके है.
RCB vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सीएसके का दबदबा नजर आ रहा है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 21 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी ने केवल 12 मैच जीते है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका. वहीं अगर हम दोनों टीमों के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए मैचों का रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमें बराबरी पर नजर आती है. क्योंकि इस ग्राउंड पर 11 बार दोनों टीमें आमने सामने आई है और 5-5 बार दोनों ही विजई रही और एक मैच में कुई नतीजी नहीं निकल सका.
RCB vs CSK मैच की पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही अनुकूल रही है. छोटी बाउंड्री की वजह से यहां अकसर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है. लेकिन शनिवार को बारिश होने की संभावना है. सुबह से देर शाम तक गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है, और तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. पिछले तीन दिनों से पिच को ढककर रखा गया है, जिसकी वजह से इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ हो सकता है. मगर फैंस RCB vs CSK के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं. यहां टीमें चेज करना पसंद करती है, क्योंकि 99 IPL मैचों में यहां 53 बार चेजिंग टीम ही जीती है.
RCB vs CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज