iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple ग्लास-डिज़ाइन और फोल्डेबल मॉडल लाएगा, जिनका निर्माण भारत नहीं, चीन में हो सकता है.
एप्पल कुछ सालों के बाद यानी साल 2027 में अपने 20 साल पूरे करने वाला है. एप्पल आईफोन की शुरुआत 2007 में हुई थी और दो साल बाद दुनिया की इस दिग्गज फोन कंपनी के पहले आईफोन को 20 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में एप्पल इस मौके पर कुछ बड़ा और नया कर सकता है और हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल कुछ बड़ा करने की तैयारी कर भी रहा है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
नई रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल एक खास ग्लास-केंद्रित आईफोन प्रो (iPhone Pro) मॉडल पर काम कर रहा है. इसके अलावा एप्पल इसी साल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन भी लॉन्च कर सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार एप्पल इसकी तैयारी कर चुका है. एप्पल ने अपने इन नए मॉडल्स के लिए डिजाइन और प्लानिंग शुरू कर दी है, लेकिन इतनी मुश्किल टेक्नोलॉजी वाले फोन्स को भारत में तैयार करना यानी बनाना संभव नहीं है. इस मतलब है कि एप्पल अपने इस अपकमिंग फोन्स को चीन में बनाने की तैयारी कर रहा है.
इस कारण एप्पल को प्रोडक्शन के लिए चीन पर निर्भर होना पड़ सकता है, जबकि वह 2027 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन मॉडल्स को भारत में बनाना चाहता था. इस वक्त भारत में इतने आईफोन्स बनते हैं, जो अमेरिका में जरूरत पड़ने वाले कुल आईफोन्स की संख्याओं का एक-तिहाई जरूरत पूरी कर पाते हैं. हालांकि, आने वाले सालों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर बन जाएगा.
20वीं एनिवर्सरी मॉडल भारत में क्यों नहीं बन पाएंगे?
एप्पल 20वीं एनिवर्सरी पर जितने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी वाले आईफोन मॉडल्स बनाने की तैयारी कर रहा है, उसे बनाने के लिए कई नई टेक्नोलॉजी और पार्ट्स की जरूरत पड़ेगी, जो भारत में उपलब्ध होना आसान नहीं होगा. दूसरी ओर, भारत में अभी तक ऐसा कोई नया मॉडल बना भी नहीं है. ऐसे में एप्पल पहली बार भारत में इतने मुश्किल मॉडल बनाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल भविष्य में चीन के बाहर ही आईफोन के डिजाइन्स को बनवाने की तैयारी में लगी हुई है और उसके लिए भारत एप्पल के लिओए पहली पसंद हो सकती है, लेकिन 2027 यानी एप्पल आईफोन्स की 20वीं एनिवर्सरी में ऐसा कर पाना शायद संभव नहीं हो पाएगा.