Friday, January 24, 2025

IND vs ENG: अभ्यास सत्र के दौरान मुख्य कोच गंभीर और हार्दिक के बीच हुई चर्चा, आधे घंटे तक बात करते आए नजर

Share

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने रविवार से तीन दिन का ट्रेनिंग शिविर शुरू किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। गंभीर और हार्दिक के बीच चर्चा ऐसे समय हुई जब मीडिया में खबरें आई थी कि कोच ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक को टीम का उपकप्तान नियुक्त करने की वकालत की थी।

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के दौरान 30 मिनट तक चर्चा करते दिखे। भारतीय टीम टी20 सीरीज से पहले ईडेन गार्डेंस पर अभ्यास शिविर कर रही है और इस दौरान गंभीर और हार्दिक नेट्स से दूर बातचीत करते नजर आए।

तीन दिन के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही टीम 
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने रविवार से तीन दिन का ट्रेनिंग शिविर शुरू किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। गंभीर और हार्दिक के बीच चर्चा ऐसे समय हुई जब मीडिया में खबरें आई थी कि कोच ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक को टीम का उपकप्तान नियुक्त करने की वकालत की थी। हालांकि, टीम प्रबंधन ने वनडे टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी थी। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा हुई थी। इसके लिए चयन समिति की बैठक करीब तीन घंटे तक चली थी जिससे विशेषज्ञों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया था कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के बीच किसी मुद्दे पर एक राय नहीं है। मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद हार्दिक भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन पिछले साल सूर्यकुमार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप की कमान सौंपी गई थी। अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था। 

सैमसन से भी चर्चा करते दिख कोच 
गंभीर इस दौरान संजू सैमसन के साथ भी चर्चा करते दिखे थे जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे सैमसन टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद हैं। वहीं, नवनियुक्त बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक बल्लेबाजी ट्रेनिंग की निगरानी करते नजर आए। इससे पहले, गंभीर और अभिषेक नायर ईडेन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी से पिच को लेकर चर्चा करते दिखे। मुखर्जी ने बताया कि पिच ऐसी है जिस पर ज्यादा स्कोर बनते दिख सकता है, लेकिन साथ ही इसमें ग्रीन पैच भी दिखेंगे। 

शमी पर रही नजरें 
अभ्यास सत्र में सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थी। चोट के कारण 14 महीने के लंबे अंतराल पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद क्षेत्ररक्षण अभ्यास में भी हिस्सा लिया। शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान कर हर तरह की चिंताओं को दूर किया

Read more

Local News