IIT Patna CBI Raid: होली के दिन बिहार की राजधानी पटना में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की टीम ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) पटना के परिसर में छापेमारी की.
पटना में सीबीआई की टीम ने आईआईटी कैंपस में छापेमारी की है. होली के दिन हुई इस रेड से हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के आईआईटी संस्थान में सीबीआई की टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज ले गई.
नियम के विरुद्ध चल रहा था ऑनलाइन कोर्स
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की है. इस बारे में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी. छात्रों ने मेल और पत्र में आरोप लगाया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है.
IIT प्रशासन और सीबीआई ने नहीं दिया आधिकारिक बयान
कुछ छात्रों ने छह महीने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में इस गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी. चार घंटे चली रेड के बाद भी इस मामले पर IIT प्रशासन या सीबीआई के किसी भी ऑफिसर ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.