Tuesday, March 25, 2025

GT vs PBKS मैच से पहले मोहम्मद सिराज को क्यों आई RCB की याद, जानिए किस बात पर हुए इमोशनल

Share

आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. उससे पहले मोहम्मद सिराज ने बड़ी बात बोली है.

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में यह दोनों टीमों एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. उससे पहले एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो मैच से पहले ही काफी भावुक हो गया है.

पंजाब के खिलाफ मैच से पहले सिराज हुए भावुक
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछली 8 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात ने अपने साथ जोड़ लिया.

अब वह पहली बार अपनी आईपीएल करियर में किसी दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आए. उन्होंने 2017 में आरसीबी की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद से वह विराट कोहली की टीम के साथ ही खेलते हुए नजर आ रहे थे. अब गुजरात के लिए पहला मैच खेलने से पहले उन्हें फिर से आरसीबी की याद सताई है और उन्होंने एक भावुक बात कही है.

सिराज पहली बार जर्सी पहनते समय हुए भावुक
मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘जब मैंने पहली बार जीटी की जर्सी पहनी तो मैं भावुक हो गया था, क्योंकि यह आरसीबी के साथ 7-8 साल का समय था. मैं उनके साथ काफी समय से जुड़ा हुआ था. लेकिन मैं यहां नया महसूस नहीं कर रहा हूं, यहां का माहौल भी काफी अद्भुत है’.

आज होने वाले मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे तो वहीं, गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. मोहम्मद सिराज गुजरात के टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे, जिनके इर्द-गिर्द टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण घूमता हुआ नजर आने वाला है. उनके अलावा टीम में कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी शामिल हैं.

Etv Bharat

Read more

Local News