Saturday, February 1, 2025

Farrukhabad: अग्निवीर भर्ती-दौड़ में बेहोश हुए दो अभ्यर्थी, एक की हालत बिगड़ी

Share

कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाने के दौरान दो अभ्यर्थी बेहोश हो गए। दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान एक अभ्यर्थी की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में पहुंचे इमरजेंसी डॉक्टर ने ऑक्सीजन लगाकर इंजेक्शन दिए। इसके बाद कुछ आराम मिल सका। फतेहगढ़ कैंट में सीतापुर जिले के अग्निवीर अभ्यर्थियों की शनिवार सुबह दौड़ शुरू हुई। इसी दौरान सीतापुर जिले के थाना मिश्रिख के गांव संभल निवासी विकास (18) और थाना व कस्बा सिंधौली निवासी विनय कुमार (18) बेहोश होकर गिर गए। दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया

इलाज के दौरान विनय कुमार फोन पर अपने परिजन से बात कर रहा था कि अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। उसके मुंह से खून और झाग आने लगा। सूचना पर ईएमओ की ड्यूटी कर रहे आर्थो सर्जन डॉ. नीरज वर्मा ने पहुंचकर जांच की। डॉक्टर के कहने पर सिलिंडर से ऑक्सीजन दी गई। उसे इंजेक्शन दिए, तब राहत मिली। डॉ. नीरज वर्मा ने बताया कि उसे झटके आ रहे हैं। परिजनों को सूचना दी गई है। हालांकि दूसरे अभ्यर्थी की हालत में सुधार है।

इमरजेंसी में प्लांट की ऑक्सीजन बंद
लोहिया अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट यदाकदा ही चलाया जाता है। एक बुजुर्ग को कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा रही थी। अग्निवीर अभ्यर्थी को जरूरत पड़ी, तो सिलिंडर लाने में करीब 10 मिनट का समय लग गया

Read more

Local News