दिल्ली पुलिस ने महत्वपूर्ण व भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं। प्वाइंट ऐसे बनाए गए हैं कि हर कोई सेल्फी लेने को मजबूर हो जाता है। इन सेल्फी प्वाइंट पर मतदान के महत्व के बताने वाले जागरूकता वाले संदेश लिखे हुए हैं
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अनोखा व रोचक तरीका अपनाया है। दिल्ली पुलिस ने महत्वपूर्ण व भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं। प्वाइंट ऐसे बनाए गए हैं कि हर कोई सेल्फी लेने को मजबूर हो जाता है। इन सेल्फी प्वाइंट पर मतदान के महत्व के बताने वाले जागरूकता वाले संदेश लिखे हुए हैं। लोगों को प्वाइंट पर सेल्फी लेने के साथ मैसेज के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जिला पुलिस उपायुक्त को सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों, ऐतिहासिक जगहों पर प्वाइंट बनाने के लिए कहा गया है। यहां काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस इस बार चैट बोट एप लॉन्च करेगी। ये एप दिल्ली पुलिस के जवानों, अन्य सुरक्षा अधिकारी, अर्द्धसैनिक बलों और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। एप पर चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। एप पर किसी बूथ की जानकारी, बूथ से 100 मीटर की दूरी तक के नियमों संबंधी सवालों के जवाब भी मिलेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एप को एक-दो दिन में लॉन्च कर दिया जाएगा।सवाल पूछते ही मिलेगा जवाबचैट बोट नाम से इस एप में सभी तरह की जानकारियों व नियमों को डेटा बैंक है। इस पर गूगल की तरह कुछ भी सवाल पूछने पर तुरंत जानकारी मिल जाएगी। सवाल पूछते ही कुछ ही सेकंड में उत्तर आपके कप्यूटर की स्क्रीन पर होगा।25 से ज्यादा जगहों पर बनाए सेल्फी प्वाइंटदक्षिण-पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस ने 25 से ज्यादा जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं। सत्यनिकेतन मार्केट, सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी, पीवीआर प्रिया मार्केट, एंबिएंस व डीएलएफ मॉल, प्रोमाडाइस मॉल आदि जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।