Tuesday, January 27, 2026

DSSSB ने विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

Share

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2026 तक विभिन्न तिथियों और शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.


परीक्षा 09:00 बजे से 07:00 बजे तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पद का सटीक समय और तारीख उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.

मुख्य पद और विभाग

  •  डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर, शोफर – दिल्ली हाईकोर्ट
  • असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) – निदेशालय शिक्षा/NDMC
  •  सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (माइक्रोबायोलॉजी) – ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट
  •  बैलिफ – रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – दिल्ली जल बोर्ड
  • टीजीटी और पीजीटी विभिन्न विषयों में – निदेशालय शिक्षा
  • अन्य पद जैसे नायब तहसीलदार, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, इंस्पेक्टिंग ऑफिसर आदि

महत्वपूर्ण निर्देश

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ई-मेल और मोबाइल नंबर को अपडेट रखें ताकि भविष्य में बोर्ड की ओर से सूचनाएं प्राप्त हो सकें.
  • परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख और समय ई-एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से उल्लेखित होगा.
  • ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की वेबसाइट और OARS पोर्टल नियमित रूप से चेक करें.
  • COVID-19 सुरक्षा उपायों का पालन अनिवार्य है, जैसे मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना.

Read more

Local News