रांची के चुटिया थाने में सिटी डीएसपी ने एक महिला पुलिसकर्मी शैलू कुमारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। डीएसपी कांड की समीक्षा के लिए थाने गए थे जहाँ उन्होंने शैलू को ड्यूटी पर नहीं पाया। देर से आने का कारण पूछने पर वह हंगामा करने लगी जिसके बाद डीएसपी ने एसएसपी से शिकायत की और उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।
रांची। चुटिया थाने में सिटी डीएसपी को महिला पुलिसकर्मी शैलू कुमारी ने गलत तरीके से जवाब दिया, तो सस्पेंड हो गई।
डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह एक कांड की समीक्षा करने के लिए सोमवार को चुटिया थाना गए थे। ओडी में तैनात महिला पुलिसकर्मी शैलू कुमारी ड्यूटी पर नहीं थी।डीएसपी जब कांड की समीझा करके लौट रहे थे, तब उन्होंने देखा कि शैलू ओडी में मौजूद है। डीएसपी ने देर से आने का कारण पूछा, तो वह हंगामा करने लगी।
डीएसपी ने महिला पुलिसकर्मी से कहा कि शांत होकर बात करो और बताओ कि कितने केस का अनुसंधान पूरा कर लिया गया है।इस बात पर वह और उग्र हो गई। डीएसपी ने इसकी शिकायत एसएसपी से की, उसके बाद तत्काल उसे सस्पेंड कर दिया गया ।
पंडरा में बीस लाख रुपये के जेवरात चोरी के मामले में फुटेज में दिखा संदिग्ध
पंडरा थाना में चोरों ने डा सौरभ मल्लिक के घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये और बीस लाख रुपये का जेवरात चोरी हो जाने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है।
पुलिस उस संदिग्ध का फोटो निकालकर उसका सत्यापन कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस जेवरात भी बरामद कर लेगी।
इसके अलावा पुलिस ने कुछ दागी किस्म के युवकों को हिरासत में लिाय है। उन लोगों को हिरासत में लिया गया है जो हाल के दिनों जेल से निकले हैं और उनपर चोरी का केस है। सभी से पंडरा थाना में पूछताछ की जा रही है।
सौरभ मल्लिक ने पुलिस को बताया था कि अपने परिवार के साथ सात मई को सुपौल बिहार में अपनी चाची के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे।
17 मई को पड़ोस में रहने वाले मामा के द्वारा उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि घर के गेट पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ है। घर में चोरी हो गई है।
सौरभ घर पहुंचे तब पता चला कि बीस लाख रुपये का जेवरात गायब है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना था कि आए दिन चोरी की घटना होती है लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पाती है।