आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाने वाला है. उससे पहले दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा किया है.
नई दिल्ली: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में खेलते हुई नजर आएगी. दिल्ली की टीम ऑन पेपर काफी मजबूत नजर आ रही है. उनकी बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, डेविड मिलर, और एडम मार्करम जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. लेकिन मोहसिन खान, मयंक यादव जैसे गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद टीम की गेंदबाजी लाइन-अप काफी कमजोर नजर आ रही है.
आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच खेलने वाली हैं. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक बड़ा खुलासा किया है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले रैना ने बताया है कि पंत को किस चीज का डर सकता रहा है.
जानिए ऋषभ पंत को किस बात का सता रहा डर
दरअसल सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट पर कमेंट्री करते हुए कहा कि, ‘लखनऊ के कप्तान पंत कल खुन्नस से खेलेंगे. वह कप्तान तो बने हैं लेकिन थोड़ा दुविधा में हैं क्योंकि उनके तेज गेंदबाज चोटिल हैं, मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान. उनके पास बल्लेबाज में बड़े नाम हैं. जब हम उनकी बहन की शादी में मिले थे तो उनसे बात हुई. उसने कहा, मैं नंबर 3 खेलना चाहता हूं, मेरा रोल कप्तान वाला है. मैं फस गया हूं कि मेरे तेज गेंदबाज कौन हैं. यहां उनकी कप्तानी की परख होगी. जहीर खान उनके पास हैं, उनकी सलाह उनको मिलेगी तो वह क्लिक कर जाएंगे’.
इस दोनों टीमों अब से कुछ ही देर में एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत को अपनी टीम के तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर डर सता रहा है. अब वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली से कैसे बदला लेंगे ये देखना दिलचस्प होगा.