Thursday, May 1, 2025

CSK के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए है.

Share

चेन्नई: टी इंडिया और सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 250 IPL मैच खेलने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने ये उपलब्धि बुधवार, 30 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में हासिल की.

इससे पहले ये उपलब्धि चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (274 मैच), मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (266 मैच), आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (262 मैच) और दिनेश कार्तिक (257 मैच) हासिल कर चुके हैं.

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में चार टीमों के लिए खेला
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने 17 साल पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था और उनके लिए दो सीजन खेले थे. प्रतिबंध का सामना करने के कारण वह आईपीएल 2010 से चूक गए थे. उसके बाद उन्होंने 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में वापसी की. आईपीएल 2012 की मिनी-नीलामी में सीएसके ने उन्हें खरीद लिया और 2015 तक उनके लिए खेले.

सीएसके पर दो साल का बैन लगने की वजह से वह गुजरात लायंस में शामिल हुए और आईपीएल 2016 और 2017 में उनके लिए खेले. उसके बाद फिर वो 2018 में सीएसके में शामिल हुए और तब से उनके साथ हैं.

CSK इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर
सीएसके आईपीएल 2025 में अब तक संघर्ष कर रही है और अंक तालिका में सबसे नीचे है. वे टूर्नामेंट में अब तक 10 मुकाबलों में से सिर्फ दो गेम जीतने में सफल रहे हैं. जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. जडेजा ने प्रतियोगिता में अब तक 27.28 की औसत से 183 रन बनाए हैं, साथ ही, उन्होंने अब तक छह विकेट भी लिए हैं.

रवींद्र जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन
जबकि 250 आईपीएल मैचों में जडेजा ने 194 इनिंग में 27 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से कुल 3142 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. इस के अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 221 इनिंग में 7 की इकोनॉमी और 30 की औसत से कुल 167 विकेट लिए हैं जिसमें 16 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

रवींद्र जडेजा

Read more

Local News