Wednesday, April 16, 2025

CO प्रिंस राज की संपत्ति निगरानी की रडार पर, बिहार में दो ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Share

Bihar CO Raid: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. निगरानी टीम ने निलंबित CO प्रिंस राज के शेखपुरा और मधुबनी स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. शुरुआती जांच में आय से 90% अधिक संपत्ति के सुराग मिले है. जांच अभी जारी है.

बिहार में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित CO प्रिंस राज के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. तड़के शुरू हुई इस रेड में SVU की टीम ने शेखपुरा और मधुबनी में मौजूद उनके घरों और संभावित निवेश स्थलों पर दस्तावेजी और डिजिटल जांच की.

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी का नेतृत्व एक वरिष्ठ DSP स्तर के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है और टीम में आर्थिक अपराध और साइबर विशेषज्ञ भी शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान टीम को कई ऐसे दस्तावेज और बैंकिंग ट्रेल्स मिले हैं जो उनकी घोषित आय की तुलना में 90% से अधिक संपत्ति के संकेत दे रहे हैं.

सरकार पहले ही कर चुकी है निलंबित, अब कड़ा कानूनी शिकंजा तय

CO प्रिंस राज पर पहले से ही गड़बड़ियों के आरोप थे. राज्य सरकार ने कुछ ही सप्ताह पहले उन्हें पद से निलंबित कर दिया था. प्रारंभिक जांच में जिन लेन-देन और अघोषित संपत्तियों का पता चला था, उन्हीं को आधार बनाकर SVU ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर यह कार्रवाई की. अब जब छापेमारी में भारी मात्रा में अघोषित संपत्ति और संदिग्ध कागजात मिले हैं, तो साफ है कि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

क्या मिला छापेमारी में? जांच एजेंसी अभी तक चुप, लेकिन सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा

अभी तक SVU की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति, संदिग्ध जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज, भारी नकदी और कई शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी हाथ लगी है. इसके अलावा कुछ डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं जिनका विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है.

Bihar CO Raid

Read more

Local News