चंडीगढ़। बीएसएनएल सोसाइटी के पास सेक्टर-49/50 डिवाइडिंग रोड पर मर्सिडीज कार चालक महिला ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जीएमसीएच-32 पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल की पहचान जगतपुरा निवासी गिरजा शंकर के रूप में हुई है।गिरजा शंकर के बेटे संतोष ने बताया कि उसकी मां बीएसएनएल सोसाइटी में साफ सफाई का काम करती है। उसके पिता दोपहर करीब दो बजे मां को लेने गए थे। बीएसएनएल सोसाइटी के पास पिता ई रिक्शा खड़ा कर मां का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान पीछे से मर्सिडीज कार चला रही महिला ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनके पैर में लोहे की कील घुस गई और नस फट गई। खून तेजी से बहने लगा। राहगीरों ने तुरंत उनके पैर में पट्टी बांधी। महिला कार चालक भी मदद के लिए तुरंत रुक गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने उन्हें सेक्टर 32 अस्पताल पहुंचाया।,जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। संतोष ने बताया कि महिला कार चालक के बेटे भी मौके पर आ गए थे। उन्होंने कहा कि इलाज का सारा खर्च और ई रिक्शा के नुकसान की सारी भरपाई कर देंगे।
Share
Read more