चंडीगढ़। पन्ना लाल मेमोरियल बॉयज अंडर-19 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण 10 फरवरी से चंडीगढ़, डेराबस्सी और पंचकूला में शुरू होगा। टूर्नामेंट के संयोजक अमरजीत कुमार के अनुसार चैंपियनशिप का मुख्य मकसद ट्राइसिटी के यूथ को नशीली दवाओं की लत से रोकना और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मौका दिया जाना है। टूर्नामेंट में सभी टीमें न्यूनतम चार लीग मैच खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच सफेद ड्रेस में रेड बॉल के साथ खेले जाएंगे और हर लीग मैच 40 ओवर्स ए साइड होगा। हर मैच का मैन ऑफ द मैच अवाॅर्ड, जीतने वाली टीम के लिए ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटमैन, बेस्ट ऑल राउंडर, बेस्ट विकेट कीपर और बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार भी आयोजकों द्वारा दिए जाएंगे।
Share
Read more