रांची: कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम ने 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतकर देशवासियों को गौरव से भर दिया है. भारतीय टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
इस ट्रॉफी को जीतने के लिए इंडियन टीम को 12 साल तक संघर्ष करना पड़ा. यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
‘शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया’: हेमंत सोरेन
शानदार जीत पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इंडियन टीम को बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा है कि ‘यह शानदार विजय हर भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है. आपके समर्पण और मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है. सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं’.
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विनिंग टीम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ‘शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया’. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडियन टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि ‘भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवांवित किया है’.
टीम की जीत पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शेयर की 2 पोस्ट
झारखंड के लाडले इंडियन क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत से जुड़ी 2 पोस्ट साझा की है. एक में विनिंग शॉट लगाने वाले जडेजा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ‘Team India are the Champions’! दूसरे पोस्ट में उन्होंने टीम की तस्वीर साझा कर लिखा है Champions.