नई दिल्ली: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की दूसरी बैठक से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बैठक हुई.
कुछ अधिकारियों के अनुसार बैठक में पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा अपनाए जाने वाले कुछ सख्त कदमों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री के आवास पर हुई यह बैठक सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की दूसरी बैठक से एक दिन पहले हुई है.
बैठक के बाद सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सभी सशस्त्र सेनाओं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम आवास से रवाना हो चुके हैं.
सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक सुबह करीब 11 बजे होगी. पहलगाम हमले के बाद यह चर्चा का दूसरा दौर होगा. इस बैठक में सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है.
CCS के बाद CCPA की बैठक
CCS की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की भी बैठक होगी. गुरुवार को हुई अपनी पिछली बैठक में सीसीएस ने देश की समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा था. साथ ही वादा किया था कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
हाई लेवल सिक्योरिटी बैठकञ
इस बीच गृह मंत्रालय (MHA) में एक और हाई लेवल सिक्योरिटी बैठक चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक भाग ले रहे हैं. इस बैठक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं.