राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहार के बक्सर में बन रहा है। यह 515 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में तैयार होगा। इसके तैयार होने के बाद एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं 500 बेड का अस्पताल भी बन सकेगा। लड़के-लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल बनाया जाएगा। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा यह मेडिकल कॉलेज।
515 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में बन रहा यह अस्पतालएमबीबीएस की सौ सीट सहित मरीजों के लिए पांच सौ बेड भीराज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में अगले वर्ष से एक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। यह नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल बक्सर में होगा।
इसके नाम राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बक्सर रखा गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुआयामी सुधार की दिशा में एक और कदम बढ़ते हुए बक्सर के डुमरांव में इस कॉलेज-अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि 515 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ में इस कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।एमबीबीएस की सौ सीटों पर हो सकेगा नामांकन