अगर आप भी बीएसएनएल का यूज कर रहे हैं तो इस आपको 127 रुपये पर एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा.
नई दिल्ली: जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल लाखों यूजर्स की पसंदीदा टेलीकॉम कंपनी बन गई है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी हमेशा से अपने बजट फ्रेंडली प्लान्स के लिए पॉपुलर रही है.
अब बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए दो ऐसे जबरदस्त सालाना प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो बेहद कम कीमत में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली एसएमएस जैसी सुविधाएं दे रहे हैं. दरअसल, इन प्लान्स की कीमत 1,515 रुपये और 1,499 रुपये है, जिसमें आपका औसतन मासिक चार्ज सिर्फ 127 रुपये आता है.
1,515 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान
सबसे पहले बीएसएनएल प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1,515 रुपये है, जिसमें आपको एक साल यानी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.
इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. हालांकि इस प्लान में किसी तरह का ओटीटी सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है, लेकिन यूजर्स को पूरे साल में कुल 720GB डेटा मिलेगा.
इस योजना की लागत केवल 127 रुपये प्रति माह होगी
अगर आप इस 1,515 रुपये वाले प्लान को 12 महीनों में बांटें तो महीने का खर्च सिर्फ 126.25 रुपये आता है, यानी मोटे तौर पर 127 रुपये देकर आप एक साल तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं.
अगर आपको भी हर महीने रिचार्ज कराना झंझट लगता है और लगातार कॉलिंग और इंटरनेट का लाभ चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान हो सकता है.
बीएसएनएल का 1,499 रुपये वाला प्लान
दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1,499 रुपये है जिसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो एक साल से थोड़ा कम है. साथ ही यह प्लान कुल 24GB डेटा दे रहा है लेकिन यह पूरी वैलिडिटी तक चलेगा.
यानी आपको डेटा सिर्फ एक बार मिलेगा, रोजाना नहीं. इसके साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रहा है जिसके साथ आपको हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी.