Thursday, January 23, 2025

BIhar : बिहार में अब 14 जिलों में होंगी बारिश नए साल में ठंड दे सकती है जोरदार दस्तक

Share

बिहार में नए साल से पहले मौसम बदलने वाला है। बुधवार से एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी वृद्धि और ठंड में इजाफा हो सकता है। कई जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड की उम्मीद थी, लेकिन तापमान बढ़ रहा है। हालांकि क्रिसमस की सुबह पटना समेत पूरे राज्य के लिए बाकी दिनों के मुकाबले ठंडी रही।इन दिनों बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

27 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास,अरवल में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। जबकि 28 दिसंबर को इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है। वहीं 28 दिसंबर को पटना, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा,गया,बेगूसराय और लखीसराय में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं 29 दिसंबर को पटना समेत इन सभी जिलों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

Read more

Local News