Bihar Election 2025 : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य जीतन राम मांझी के आज नहीं तो कल राजद के साथ आने की बात कह रहीं। इस बीच केंद्रीय मंत्री मांझी झारखंड-दिल्ली चुनाव में सीटें नहीं मिल पाने का दु:ख जता रहे और बेटे ऐसी किसी बात से इनकार कर रहे।
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पांचों दलों ने खुद को पांडव और विपक्षी महागठबंधन को कौरव करार देते हुए सामूहिक बैठकें जिला-दर-जिला शुरू कर दी हैं। एक तरफ एनडीए में एकता की बात हो रही तो दूसरी तरफ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य देर-सबेर एनडीए के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम के साथ आने की उम्मीद जता रही हैं
ऐसा इसलिए भी कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी लगातार एनडीए पर बिहार में सीटों के लिए दबाव बनाते सुने जा रहे हैं। अब वह झारखंड के बीते चुनाव और दिल्ली के मौजूदा चुनाव में भी उनकी पार्टी की अनदेखी की बात कर रहे हैं। अजीब यह है कि उनके बेटे और नीतीश कुमार सरकार के मंत्री संतोष सुमन झारखंड और दिल्ली में सीटें मांगने की बात ही नकार रहे हैं। आज मुंगेर में फिर मांझी ने क्या कहा, वह भी जानना चाहिए।