Kumbh Special Trains: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए बक्सर से दो विशेष ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। 25 जनवरी को पहली यात्रा होगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर…।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ के मद्देनजर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। बिहार के बक्सर से दो विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो मुख्य स्नान तिथियों पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह 25 जनवरी को अगली बार के लिए रवाना होगी। खास बात यह है कि ये ट्रेनें उसी रात वापस लौटेंगी, ताकि श्रद्धालु समय पर स्नान कर सकें और अपनी यात्रा सुगम बना सकें।
25 जनवरी को रवाना होगी कुंभ स्पेशल ट्रेन25 जनवरी को बक्सर से दो विशेष ट्रेनें प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। पहली ट्रेन 03219 पटना से चलकर बक्सर में शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। इसके ठीक पांच मिनट बाद, दूसरी ट्रेन 05549 शाम 4:45 बजे बक्सर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें रात 10 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाएंगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दूसरी ट्रेन का भी संचालन किया है। अगर कोई यात्री पहली ट्रेन में जगह नहीं पा सके, तो वह दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकेगा। वापसी के लिए भी यही व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ट्रेनें रात 10:35 बजे प्रयागराज से पटना के लिए रवाना होंगी और बक्सर में सुबह 6:45 बजे तक पहुंच जाएंगी।
मुख्य स्नान तिथियों पर विशेष ट्रेनें उपलब्धमहाकुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों को केवल मुख्य स्नान तिथियों पर उपलब्ध कराया है। इन तिथियों में जनवरी में 25, 26, 27 और फरवरी में 8, 9, 10, 16, 17 और 18 शामिल हैं। इन तिथियों पर ट्रेनें बक्सर, पटना और प्रयागराज के बीच संचालन करेंगी।
समय पर स्नान और वापसी का उद्देश्यरेलवे ने इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य स्पष्ट किया है- श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में समय पर स्नान कराना और उसी दिन वापस लौटने की सुविधा प्रदान करना। यह व्यवस्था कुंभ मेले के दौरान बढ़ने वाले भारी यात्री दबाव को कम करने के लिए की गई है। श्रद्धालु इन ट्रेनों के परिचालन और समय-सारणी की विस्तृत जानकारी रेलवे नंबर 03219, 03220, 05549, 05550 से हासिल कर सकते हैं।