स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि अत्यधिक ठंड की वजह से मौत हो सकती है। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पूर्णिया में लावारिस खड़े ऑटो से संदिग्ध स्थिति में एक अज्ञात 50 वर्षीय शख्स का शव मिला। ऑटो में लाश मिलने के बाद आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस ने लावारिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागमणि चौक के समीप एनएच 131 ए पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग की है। अज्ञात शख्स की पहचान आधार कार्ड से हुई है। कटिहार बरमसिया निवासी सोरेन घोष (50 वर्ष) है। जो पेशे से ऑटो चालक है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता हैं कि मृतक सोरेन घोष ऑटो चलाने का काम करते हैं। शनिवार की देर संध्या कटिहार से सवारी लेकर पूर्णिया आया था, लेकिन घटना कैसी घटी यह जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों नेआशंका जताते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड होने के कारण चालक की मौत हुई है।
घटना की सूचना मिलते हीं मुफस्सिल थाना के थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एएसआई महेंद्र यादव दल बल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल से मृतक की पहचान हो सकी। मुफस्सिल पुलिस ने ऑटो और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।