Samastipur News: जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने कहा कि जांच जारी है और दंपति के बच्चों के बयान से इस घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। नशाखुरानी गिरोह के एंगल से भी जांच की जा रही है।
समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार सुबह एक दंपति बेहोशी की हालत में पाए गए, जिनके बारे में शक जताया जा रहा है कि उन्होंने जहर खाया हो सकता है। हालांकि, कुछ जानकारों का मानना है कि यह दंपति नशाखुरानी गिरोह का शिकार भी हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास कोई सामान नहीं मिला। दंपति के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार, उनकी पहचान गणेश पासवान और उनकी पत्नी के रूप में की गई है, जो विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव के रहने वाले हैं।
रेलवे कर्मियों ने अस्पताल पहुंचायाजानकारी के मुताबिक, गंभीर हालत में मिलने के बाद रेलवे कर्मियों और जीआरपी (जीवन रक्षक पुलिस) ने दंपति को तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दंपति के साथ दो छोटे बच्चे भी थे। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटनास्थल पर जब रेलवे कर्मियों ने देखा, तो दंपति के मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि पास में उनके बच्चे बैठे हुए थे।
दंपति के पास मिले अलग-अलग टिकट
रेलवे पुलिस की प्रारंभिक जांच से यह जानकारी मिली कि दंपति ने संभवतः जहरीली वस्तु का सेवन किया था। पुलिस द्वारा घटना के बाद छानबीन जारी है। पुलिस ने बताया कि दंपति के पास दो अलग-अलग टिकट भी पाए गए हैं- एक टिकट 18 जनवरी का और दूसरा 19 जनवरी का, जो ग्वालियर से नई दिल्ली और झांसी से मुजफ्फरपुर तक के थे। यह अंश जानकारी देने वाला है कि दंपति कहीं दूर यात्रा कर रहे थे और फिर समस्तीपुर जंक्शन पर यह घटना हुई।
परिजनों को दी गई सूचना, जांच जारी
घटना की जानकारी दंपति के परिजनों को दी गई है। पुलिस ने कहा है कि जब दंपति होश में आएंगे, तब यह स्पष्ट हो सकेगा कि उन्होंने जानबूझकर जहर खाया था या वे किसी नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए थे। जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने कहा कि जांच जारी है और दंपति के बच्चों के बयान से इस घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, बच्चों की अवस्था को देखते हुए वे इस घटना के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।