रोहतास जिले में जल्द ही एक नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए AAI की टीम ने अध्ययन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक टीम यहां जगह चयन के लिए यहां पहुंचेगी।PATNA -बिहार में आनेवाले समय में कई शहरों में एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होनेवाली है। जिसमें अब रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का नाम भी शामिल हो गया है। जहां केंद्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत एक नए हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने डेहरी-ऑन-सोन में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए आवश्यक अध्ययन शुरू कर दिया है। AAI की एक टीम जल्द ही डेहरी-ऑन-सोन का दौरा करेगी और यहां हवाई अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त स्थान का चयन करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत बिहार के गोपालगंज, बेगूसराय और मुंगेर में भी नए हवाई अड्डे बनाए जाने हैं।
पहले से है हवाई पट्टी
डेहरी ऑन सोन में पहले से ही एक हवाई पट्टी है। जहां कुछ दशकों पहले तक छोटे विमानों की लैंडिंग होती रही है। शहर से लगभग पांच किमी दूर स्थित सूअरा में स्थित हवाई पट्टी के पास से ही जीटी रोड भी गुजरता है। ऐसे में यहां एयरपोर्ट के शुरू होने पर बेहतर कनेक्टविटी की भी सुविधा मिल सकती है।
क्यों है डेहरी-ऑन-सोन महत्वपूर्ण?
दरअसल, सोन नदी के किनारे बसा डेहरी-ऑन-सोन दक्षिण बिहार का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और ऐतिहासिक शहर है। यहां स्थित सोन नदी का पुल देश के सबसे लंबे और सबसे पुराने रेलवे पुलों में से एक है। इसके अलावा, यहां रोहतास किला जैसे कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। जिसमें ताराचंडा, तुतला भवानी, रोहतास किला, शेरशाह का मकबरा जैसे जगह शामिल हैं। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं
हवाई अड्डा से क्या लाभ होंगे?
हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद डेहरी-ऑन-सोन देश के अन्य हिस्सों से हवाई कनेक्टविटी से जुड़ जाएगा। जिससे पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे और यहां के ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही व्यापार के नजरिए से भी बड़ा लाभकारी होगा। स्थानीय किसान और व्यापारी अपने उत्पादों को बड़े बाजारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। निर्माण और संचालन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे