Thursday, January 23, 2025

Bihar: बिहार में इस नई जगह से उड़ेगा विमान, नई बायपास-बस पड़ाव की होगी शुरुआत, सुरसर नदी का होगा जीर्णोद्धार

Share

Supaul News: मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। इससे सुपौल और आसपास के जिलों के लोग विमान सेवा का लाभ उठा सकेंगे। जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बिहार सरकार ने सुपौल जिले के लिए कई नई विकास योजनाओं की घोषणा की है, जिनसे जिले की बुनियादी ढांचे और परिवहन सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार होने की उम्मीद है। पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले के लिए की गई योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया।

वीरपुर हवाई अड्डे से शुरू होगी उड़ान सेवासुपौल के वीरपुर हवाई अड्डे को उड़ान योजना के तहत छोटे विमानों के लिए तैयार किया जा रहा है। मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। इससे सुपौल और आसपास के जिलों के लोग विमान सेवा का लाभ उठा सकेंगे। जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा

सुरसर नदी का होगा पुनरुद्धारसुपौल की सुरसर नदी, जो बरसात के मौसम में भारी तबाही मचाती है, उसके जीर्णोद्धार की भी घोषणा की गई है। अररिया जिले की सीमा से लेकर मधेपुरा जिले की सीमा तक नदी के दोनों किनारों को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा, नदी से गाद हटाई जाएगी और आवश्यकता अनुसार इसके मार्ग का एलाइनमेंट बदला जाएगा। इस कार्य के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार किया जाएगा।

पिपरा और त्रिवेणीगंज में बायपास, सिमराही में फ्लाईओवरमुख्यमंत्री ने पिपरा और त्रिवेणीगंज में बायपास सड़कों के निर्माण की भी घोषणा की है। पिपरा में बायपास रिंग रोड की तर्ज पर बनेगा, जिससे स्थानीय बाजार में जाम की समस्या का समाधान होगा।इसके साथ ही, सिमराही बाजार में एनएच 27 और एनएच 106 के जंक्शन पर फ्लाईओवर निर्माण का निर्णय लिया गया है। यह क्षेत्र जाम और सड़क दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है और फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

वहीं, सुपौल नगर परिषद के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने नई बायपास के किनारे एक बड़े बस पड़ाव के निर्माण की भी घोषणा की है। यह बस पड़ाव जिले के यातायात और परिवहन को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
 
तिलहेश्वर मंदिर का होगा तीर्थस्थल के रूप में विकास
सुपौल सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित बाबा तिलहेश्वर मंदिर को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार और उससे जुड़ी सड़कों के चौड़ीकरण की योजना को मंजूरी दी है।
 
प्रेस वार्ता के दौरान सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव और भाजपा नेता विनय भूषण सिंह भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि ये योजनाएं सुपौल जिले को विकास के नए पथ पर ले जाएंगी।
जनता और स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री और मंत्री के इस कदम का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया।

Read more

Local News