Motihari News: पुलिस का दावा है कि पीपराकोठी और अन्य क्षेत्रों में रंजीत गुप्ता और उसके परिवार का शराब तस्करी का सिंडीकेट सक्रिय है। इस नेटवर्क की तलाश में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हालांकि रंजीत की पत्नी ने अपने पति का बचाव किया है
मोतिहारी के जीवधारा क्षेत्र में जिला पार्षद सदस्या नीतू गुप्ता के पति रंजीत गुप्ता के घर पुलिस ने शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की। शराब तस्करी सहित अन्य गंभीर मामलों में फरार चल रहे रंजीत गुप्ता के खिलाफ कई थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले आत्मसमर्पण के लिए 20 मिनट का समय दिया, लेकिन आरोपी ने समर्पण नहीं किया। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई।
नोटिस चस्पा कर की शुरू की कुर्कीजानकारी के मुताबिक, कुर्की की इस कार्रवाई का नेतृत्व सदर डीएसपी जितेश पांडे और चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस ने रंजीत गुप्ता के घर पर डुगडुगी बजाकर कुर्की का नोटिस चिपकाया और एसपी के आदेश पर कुर्की प्रक्रिया को अंजाम दिया
शराब तस्करी का मुख्य आरोपीरंजीत गुप्ता के खिलाफ केसरिया थाना क्षेत्र में 1,800 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी का मामला दर्ज है। इस कांड में वह मुख्य आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा है। 24 नवंबर 2024 को पुलिस ने घर पर इश्तेहार चिपकाकर उसे समर्पण के लिए समय दिया था, लेकिन आदेश का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई। परिवार पर भी दर्ज हैं गंभीर मामलेरंजीत गुप्ता के परिवार का आपराधिक इतिहास भी चर्चा में है। उनका बड़ा भाई प्रदीप गुप्ता स्मैक तस्करी के मामले में दिल्ली की जेल से सजा काट चुका है और फिलहाल फरार है। वहीं, छोटे भाई को हाल ही में शराब तस्करी के मामले में जेल से रिहा किया गया है। वहीं, जिला पार्षद नीतू गुप्ता ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों की चाल के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। तस्करी सिंडीकेट का खुलासापुलिस का दावा है कि पीपराकोठी और अन्य क्षेत्रों में रंजीत गुप्ता और उसके परिवार का शराब तस्करी का सिंडीकेट सक्रिय है। इस नेटवर्क की तलाश में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधियों और तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी के निर्देशानुसार, फरार आरोपियों की धरपकड़ और उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी।