Thursday, January 23, 2025

Bhiwani News: पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

Share

भिवानी। पटवारियों को भ्रष्ट बताकर सरकार की ओर से जारी की गई सूची के विरोध में मंगलवार को पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। पटवारियों ने सोमवार को भी सरकार की ओर से जारी की गई सूची के विरोध में प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था। बुधवार को भी पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।

भिवानी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि मंगलवार को जिले के तमाम पटवारी और कानूनगो ने रोष स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया है। जो बुधवार को भी जारी रहेगा। जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि जब तक सरकार जारी किए पत्र को निरस्त नहीं करेगी। तब तक हम अतिरिक्त सर्कल का काम नहीं करेंगे। सोमवार से सभी पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कल का कार्य छोड़ दिया है। इसकी वजह से लोग भी अपने भूमि संबंधी कामकाज के लिए भटकते रहे।

Read more

Local News