बरेली। प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष और सबजूनियर बालक वर्ग बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के लिए सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किए गए। इसमें जिले के साथ-साथ मंडल के अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।
सीनियर पुरुष वर्ग में अंश शर्मा, विपुल कुमार, लरवेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, संस्कार गंगवार, देवांश भाटिया, वंश वतवानी, तेजस्व मौर्य, रवि रंजन गौड़, शुभम गंगवार, विवेक गंगवार, संभव गोस्वामी का चयन किया गया।
सबजूनियर बालक वर्ग के लिए अनमोल कुमार, हृदेश पटेल, तेजस्व सत्संगी, सिद्धार्थ शर्मा, देवकुमार कश्यप, अल्यांश सिंह, शौर्य राज सिंह, अर्शनूर सिंह, अक्ष गंगवार, यश भारद्वाज, अभिजीत श्रीवास्तव, गुरप्रताप सिंह, संकल्प (आरक्षित) को चुना गया। यह ट्रायल 23 से 26 जनवरी तक गोरखपुर में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता और गौतमबुद्ध नगर में 28 से 30 जनवरी तक प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए आयोजित किए गए हैं। संवाद