Friday, January 24, 2025

Bareilly News: सवालों के घेरे में हेल्पडेस्क, विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा जवाब

Share

बरेली। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर परिषद ने छात्रों की मदद के लिए हेल्पडेस्क शुरू तो कर दी है, लेकिन यह खुद सवाल बनकर रह गई है। अभी उनके पास विषयों के शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बावजूद विद्यार्थियों को मदद नहीं मिल पा रही है।

हकीकत परखने के लिए सोमवार अपराह्न 3:49 बजे टोलफ्री नंबर 18001805312 पर कॉल कर गणित विषय में आ रही परेशानियों का समाधान पूछा गया। हेल्पडेस्क से बताया गया कि अभी तक उन्हें संबंधित विषय के शिक्षक का नंबर नहीं मिल सका है। कुछ दिन बाद दोबारा कॉल करने के लिए कहा गया। साथ ही, बोर्ड की वेबसाइट से सैंपल पेपर लेकर तैयारी करने का सुझाव दिया गया। बोर्ड परीक्षाओं में महज एक माह ही बाकी है और हेल्पडेस्क बेमतलब साबित हो रही है। विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

पढ़ा हुआ भूल रहे विद्यार्थीमंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की प्रवक्ता डॉ. यशिका वर्मा ने बताया कि दोस्तों से मुलाकात व बात बंद होने से परीक्षार्थी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। रिवीजन के अभाव में पहले का पढ़ा हुआ भी भूल रहे हैं। पढ़ाई के वक्त नींद आना, गणित के सवालों से डर लगना आदि समस्याएं सामने आ रही हैं। इसके लिए उन्हें समझाया जा रहा है। पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रोजाना योग करनी की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी समस्याओं के लिए सुबह 10 से शाम पांच बजे तक 7505126409 व 9458015908 पर कॉल कर संपंर्क कर सकते हैं। संवाद

Read more

Local News