नवाबगंज। जिन अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को दूर कराना है, संपूर्ण समाधान से वही लापता रहते हैं। नवाबगंज तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक शिकायत पर जवाब देने के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को बुलाया गया तो वह नदारद मिले। मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, मंडलायुक्त और आईजी की मौजूदगी के बावजूद 66 में से सिर्फ सात शिकायतों का समाधान हो सका। 59 को मायूस लौटना पड़ा।
तहसील सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में शिकायतों की सुनवाई शुरू हुई। सड़कों की खराब स्थिति की शिकायत पर मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता से जवाब की अपेक्षा की। सहायक अभियंता नदारद मिले। तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण के दौराना नायब तहसीलदार के यहां शिकायतें लंबित मिलीं। समाधान दिवस में कमिश्नर के पहुंचते ही सभागार की बिजली का फ्यूज उड़ गया। इस पर एसडीएम ने बिजली और तहसील कर्मियों की क्लास लगाई। समाधान दिवस समाप्त होने तक बिजली कर्मी फाल्ट को सही नहीं कर सके। कमिश्नर ने एसडीएम को व्यवस्था सुधारने के लिए कहा है।
मंडलायुक्त ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क के पास साप्ताहिक बाजार के मुद्दे की जांच कर दिक्कतें दूर कराने के निर्देश दिए। मोहल्ला पुराना डाकखाना निवासी मीना देवी ने शिकायत की कि वह अपना जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। कमिश्नर ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया। गरगइया गांव के सईद अहमद, मोहम्मद जावेद आदि ने पैमाइश के बिना गांव के चक मार्ग पर मिट्टी कार्य कराने की शिकायत की। बकाया गन्ना भुगतान, ग्राम परौथी से सैदुपर जाने वाले जर्जर रास्ते का मुद्दा भी गूंजा।फिर पहुंची पुरानी शिकायतें, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरणफरीदपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई के नाम पर खेल किया जा रहा है। तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 130 फरियादी पहुंचे। सिर्फ पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इसमें कई पुराने शिकायतकर्ता भी शामिल रहे। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने एक से अधिक बार आने वाली राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों की गुणवत्ता चेक कराने के लिए एसडीएम को और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की गुणवत्ता चेक करने के लिए एसपी दक्षिणी को निर्देशित किया।100 किसानों के नाम पर फर्जी लोन लेने का आरोपभारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने डीएम को शिकायतीपत्र देकर जिला सहकारी समिति नगरिया विक्रम के सचिव द्वारा 100 किसानों के नाम पर फर्जी लोन दर्ज कराने का आरोप लगाया। फरीदपुर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में दाखिल खारिज नहीं होने, क्षेत्र के गांव डांडिया शब राय निवासी जगदीश नेराजस्व निरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। संवाद