साहा। अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबाला रिंग रोड बनने के कारण 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा है। इसे वजह से दो घंटे के लिए साहा चौक पर नाका लगाकर यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है।
इसे लेकर शनिवार को साहा चौक पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान स्थानीय लोग रास्ता बताते नजर आए। ट्रैफिक एसआई पीतांबर ने बताया कि अंबाला रिंग रोड का निर्माण कार्य चलने के कारण पुलिस ने अंबाला से यमुनानगर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है।
यह रूट डायवर्ट 31 जनवरी से चार फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। यमुनानगर से अंबाला आने वाले वाहन साहा चौक से शाहबाद व शाहबाद से अंबाला कैंट आ सकते हैं। साहा से शहजादपुर, हंडेसरा, पंजोखरा साहिब से होकर भी अंबाला आया जा सकता है। उधर, अंबाला से यमुनानगर जाने वाले वाहन शाहबाद से साहा, मुलाना से होकर यमुनानगर जा सकते हैं व पंजोखरा साहिब से हंडेसरा, शहजादपुर, साहा, मुलाना से भी यमुनानगर जा सकते हैं।
आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल- 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साहा चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रैफिक को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की टीमें साहा चौक पर तैनात हैं।
ट्रैफिक एसआई पीतांबर ने बताया कि अंबाला रिंग रोड का निर्माण कार्य चलने के कारण पुलिस ने अंबाला से यमुनानगर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है। यह रूट डायवर्ट 31 जनवरी से चार फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। यमुनानगर से अंबाला आने वाले वाहन साहा चौक से शाहबाद व शाहबाद से अंबाला कैंट आ सकते हैं। साहा से शहजादपुर, हंडेसरा, पंजोखरा साहिब से होकर भी अंबाला आया जा सकता है।
उधर, अंबाला से यमुनानगर जाने वाले वाहन शाहबाद से साहा, मुलाना से होकर यमुनानगर जा सकते हैं व पंजोखरा साहिब से हंडेसरा, शहजादपुर, साहा, मुलाना से भी यमुनानगर जा सकते हैं। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल- 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साहा चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रैफिक को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की टीमें साहा चौक पर तैनात हैं