
रांची-जनजाति सुरक्षा मंच की महिला प्रमुख अंजली लकड़ा के नेतृत्व में एसटी-एससी थाने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपशब्द कहे जाने को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता सह सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इस मामले में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जनजाति सुरक्षा मंच ने अपने आवेदन में क्या कहा?
जनजाति सुरक्षा मंच ने अपने आवेदन में कहा है कि 31 जनवरी 2025 को संसद में बजट सत्र के अभिभाषण के बाद राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बोरिंग कहा गया था. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को पुअर लेडी, असहाय, लाचार, गरीब एवं थकी हुई महिला कहकर संबोधित किया था. जनजाति सुरक्षा मंच का कहना है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत अनुसूचित जनजाति आदिवासी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. यह अपमान पूरे देश के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति आदिवासी समाज का अपमान है. इसे अब जनजाति समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
आवेदन देनेवाले प्रतिनिधिमंडल में ये हैं शामिल
आवेदन देनेवाले प्रतिनिधिमंडल में रवि मुंडा, संदीप उरांव, मोनू लकड़ा, आशीष लिंडा, कृष्ण मुंडा, अशोक खलखो, रवि लकड़ा, रोशन मुंडा, प्रदीप लकड़ा, सतीश तिग्गा, दिगंबर बेदिया, जुगल किशोर बेदिया, हिंदवा उराव, बंधना मुंडा एवं सोमा उरांव शामिल थे.